धनौल्टी: टिहरी के धनौल्टी में सोमवार शाम को एक वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो में पुलिस का सिपाही एक युवक को थप्पड़ मारता और गाली देते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो में अन्य पुलिस कर्मी भी दिखाई दे रहे हैं. सोशल मिडिया पर ये वीडियो सोमवार देर रात वायरल हुआ. इसके बाद एसएसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया.
बता दें कि टिहरी के थत्यूड़ थाने के अंतर्गत अलमस गांव में पुलिस की टीम गाड़ियों की रूटीन चेकिंग का कार्य कर रही थी. वहीं पुलिस के सिपाही ने एक युवक को गाली देते हुए थप्पड़ मार दिया. इसका वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया. वीडियो में दिख रहा युवक भंस्वाड़ी गांव का निवासी बताया जा रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा पुलिस पर फूट पड़ा है. लोगों का कहना है कि पुलिस के सिपाही को किसी को मारने का अधिकार नहीं होता.