देवप्रयागःदेवप्रयाग तहसील के उन गावों के लिए एक अच्छी खबर है, जो देवप्रयाग थाने से बहुत दूर हैं. अगर देवप्रयाग के दूर-दराज के लोग थाने तक नहीं आ सकते तो कोई बात नहीं, अब देवप्रयाग थाने के पुलिस कर्मी दूर-दराज के गांव में जाकर एक दिवसीय कार्यक्रम के जरिए लोगों की समस्याओं को सुनेंगे. जिससे लोगों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया जाएगा.
वहीं देवप्रयाग थाना प्रभारी एसओ महिपाल सिंह रावत ने बताया कि देवप्रयाग थाना क्षेत्र में पड़ने वाले गावों में हर दिन अलग-अलग गांव में जाकर थाना लगाया जाएगा. ये सिलसिला एक माह तक लगातार चलेगा. इसके साथ ही लोगों को साइबर क्राइम के बारे में बताया जाएगा, साथ ही महिलाओं और गांव के बुजुर्गों की समस्याओं को भी सुना जाएगा. इसी क्रम में मंगलवार को रणकोट गांव में थाना लगाया गया.