पर्यटकों का जेसीबी से रेस्क्यू टिहरीःउत्तराखंड में बारिश आफत बनकर बरस रही है. सूबे में नदी नाले उफान पर बह रहे हैं. टिहरी के कुमाल्ड़ा में भी बांदल नदी का जलस्तर बढ़ गया. जिसके चलते कई पर्यटक फंस गए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया. नदी के उफान पर आने से आवाजाही खतरनाक हो गया था. ऐसे में जेसीबी के जरिए पर्यटकों को नदी की दूसरी तरफ पहुंचाया गया.
उफान पर मौणा खाला और बांदल नदी, 14 पर्यटकों की जान हलक में आईः टिहरी जिला आपदा अधिकारी बृजेश भट्ट के मुताबिक, आज टिहरी जिले में भारी बारिश के चलते कुमाल्ड़ा क्षेत्र के मौणा खाला और बांदल नदी उफान पर आ गई. जिससे पन्ना रिजॉर्ट में 14 पर्यटक फंस गए. जिसमें महिलाएं और 2 बच्चे भी शामिल थे. ये सभी लोग नदी की दूसरी तरफ फंस गए थे.
ये भी पढ़ेःटिहरी में कुदरत का रौद्र रूप, मलबे में दबने से 2 बच्चों की मौत
जेसीबी मशीन के जरिए रेस्क्यूः घटना की सूचना मिलते ही तत्काल चौकी कुमाल्ड़ा से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जहां पुलिस की टीम ने जेसीबी मशीन के जरिए बमुश्किल पर्यटकों का रेस्क्यू किया. जिसके बाद सभी को उनके घरों को रवाना किया गया. स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने समय पर रेस्क्यू करने पर पुलिस का आभार जताया है.
ये भी पढ़ेःबारिश का कहर! सहस्त्रधारा में युवती नदी में बही, डाकपत्थर में भी बच्चा डूबा मलबे की चपेट में आने से भाई-बहन की गई थी जानः गौर हो कि बीती देर रात धनोल्टी तहसील के मरोड़ा गांव में बारिश से प्रवीण दास के मकान के पीछे की दीवार टूट गई थी. जिससे उनके दो बच्चे स्नेहा (उम्र 12 वर्ष) और रणवीर (उम्र 10 वर्ष) मलबे में दब गए. राजस्व उप निरीक्षक ल्वारखा और पुलिस चौकी सत्यो ने बच्चों को मलबे से निकालकर इलाज के लिए पीएचसी सत्यो पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.