उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी: गंगा में टापू पर फंसे पश्चिम बंगाल के तीन पर्यटक, पुलिस ने सुरक्षित निकाला - मुनिकीरेती पुलिस

पूर्णानंद घाट पर गंगा में टापू पर फंसे पंश्चिम बंगाल के तीन पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. जिसके बाद पर्यटकों ने पुलिस टीम का शुक्रिया अदा किया.

Tehri Hindi News
Tehri Hindi News

By

Published : Feb 16, 2020, 9:01 PM IST

Updated : Feb 17, 2020, 7:51 AM IST

टिहरी/ऋषिकेश:पूर्णानंद घाट पर गंगा का जल स्तर बढ़ने से टापू पर फंसे पश्चमी बंगाल के 3 पर्यटकों को मुनि की रेती पुलिस ने सुरक्षित रेस्क्यू किया है. बाहर आने के बाद सभी लोगों ने पुलिस व स्थानीय लोगों को शुक्रिया अदा किया.

बता दें, टिहरी गढ़वाल की मुनि की रेती पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग पूर्णानंद घाट पर गंगा नदी के बीच में एक टापू पर फंस गए हैं. सूचना पर प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी जल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और टापू पर फंसे पंश्चिम बंगाल के तीन पर्यटकों को राफ्ट व रस्सियों की मदद से सकुशल बाहर निकाला.

पुलिस टीम ने किया पर्यटकों को रेस्क्यू.

पढ़ें- रुद्रप्रयाग: घाटी में होगा चोपता-मोनाल महोत्सव का आयोजन, तैयारियां शुरू

पर्यटकों ने बताया कि वो लोग पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. जल स्तर कम होने पर वो गंगा के बीच बने टापू पर चले गये थे. थोड़ी देर बाद ही पानी का जल स्तर अचानक बढ़ाने लगा और बाहर निकलने के रास्ते बंद हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें बाहर निकाला. पर्यटकों के नाम गौतम मजूमदार, कोनंद चक्रवर्ती और सुशील हलदर है.

Last Updated : Feb 17, 2020, 7:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details