टिहरी/ऋषिकेश:पूर्णानंद घाट पर गंगा का जल स्तर बढ़ने से टापू पर फंसे पश्चमी बंगाल के 3 पर्यटकों को मुनि की रेती पुलिस ने सुरक्षित रेस्क्यू किया है. बाहर आने के बाद सभी लोगों ने पुलिस व स्थानीय लोगों को शुक्रिया अदा किया.
बता दें, टिहरी गढ़वाल की मुनि की रेती पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग पूर्णानंद घाट पर गंगा नदी के बीच में एक टापू पर फंस गए हैं. सूचना पर प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी जल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और टापू पर फंसे पंश्चिम बंगाल के तीन पर्यटकों को राफ्ट व रस्सियों की मदद से सकुशल बाहर निकाला.