उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बर्फबारी में फंसे 75 लोगों को किया रेस्क्यू, SDRF और पुलिस बनी देवदूत - धनौल्टी बर्फबारी में फंसे लोग समाचार

कद्दू-सत्यों-रायपुर मोटरमार्ग पर आनंद चौक के आस पास कुछ लोग बर्फबारी में फंस गए थे. वहीं, 13 वाहनों में फंसे इन 75 लोगों को पुलिस और एसडीआरफ की टीम ने सकुशल रेस्क्यू कर लिया है.

धनौल्टी बर्फबारी न्यूज, dhanaulti snowfall updates
बर्फबारी में फंसे लोग.

By

Published : Jan 9, 2020, 10:44 PM IST

धनौल्टी : कद्दूखाल-सत्यों-रायपुर मोटरमार्ग पर आनंद चौक के पास कुछ लोग बर्फबारी में फंसे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद कुमाल्डा चौकी प्रभारी और एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हुई. वहीं, रास्ते में भारी बर्फ जमा होने के कारण पुलिस टीम पैदल चलकर कड़ी मशक्कत के बाद आनंद चौक पर पहुंची. जहां करीब 13 वाहनों में फंसे करीब 75 लोगों को रेस्क्यू किया गया. जिनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल थी.

बर्फबारी में फंसे 75 लोगों को किया रेस्क्यू.

वहीं, इन सभी लोगों को गाड़ियों से बाहर निकालकर अलाव की व्यवस्था की गई. साथ ही भारी बर्फबारी को देखते हुए महिलाओं और बच्चों के लिए पुलिस ने यहां रात्रि विश्राम का प्रबन्ध भी किया. जिसके बाद गुरुवार सुबह ही सभी लोगों को सकुशल उनके घरों के लिए रवाना कर दिया. इस रेस्क्यू में पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों के अलावा स्थानीय लोगों का भी अहम योगदान रहा.

यह भी पढ़ें-Video: केदारनाथ हाईवे पर मलबे की चपेट में आई कार, बमुश्किल बची ड्राइवर की जान

उधर, दूसरी ओर सुवाखोली से धनौल्टी जाने वाली रोड पर भारी बर्फ जमने के कारण काफी वाहन सुवाखोली-धनौल्टी रोड पर फंस गए थे. थाना थत्यूड़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जेसीबी के माध्यम से रोड पर जमी बर्फ पर हटाया. जिसके बाद सभी वाहनों को उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details