टिहरी:रिलायंस पेट्रोल पंप के पास लावारिस हालत में मिले दो बच्चों को मुनि की रेती पुलिस ने उनके परिजनों के हवाले कर दिया है. परिजनों के मुताबिक दोनों बच्चे बिना बताए दोस्त के जन्मदिन में गए थे, लेकिन उन्हें दोस्त का घर पता नहीं था. दोनों बच्चे चार-चार साल के बताए जा रहे हैं.
चौकी प्रभारी ढालवाला विनोद कुमार ने बताया कि सोमवार को उन्हें एक महिला ने सूचना मिली कि रिलायंस पेट्रोल पंप के पास दो बच्चे खड़े हुए रो रहे है. जिसके बाद पुलिस पेट्रोल पंप पर पहुंची और दोनों बच्चों से उनके बारे में पूछा. लेकिन वे कुछ बता नहीं पा रहे थे. इसके बाद पुलिस टीम दोनों बच्चों को चौकी ले आई.
बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस टीम ने उनके माता-पिता के बारे में जानकारी जुटाई. एक बच्चे राघव ने बताया कि उसके पिता का नाम सावन सिंह राणा है. वो विवेकानंद स्कूल के प्ले ग्रुप में पढ़ता है. सोमवार को उनके दोस्त अर्पित बिष्ट का बर्थडे था, जिसके लिए वे घर से निकले थे, लेकिन उन्हें अर्पित का घर नहीं मिला.