टिहरी: एसएसपी तृप्ति भट्ट ने सभी थाना प्रभारियों को ऑनलाइन ठगी के मामले में पीड़ित को तत्काल राहत पहुंचाने और उसे न्याय दिलाने के निर्देश दिए थे. इसी कड़ी में पुलिस ने ऑनलाइन ठगी की पूरी रकम पीड़ीत को वापस करवा दी है.
दरअसल, नवीन सिंह रावत नाम के व्यक्ति ने पुलिस की तहरीर दी थी कि किसी अज्ञात ने उनके एसबीआई के बैंक अकाउंट से 65 हजार रुपए फ्रॉड करके निकाल लिए हैं, जिस पर एसएसपी ने 24 मार्च को थानाध्यक्ष कैम्पटी नवीन जुराल को ठगी का पता लगाने, पीड़ित को तत्काल राहत पहुंचाने और उसे न्याय दिलाने के आदेश दिए थे.