श्रीनगर: लॉकडाउन 4 के बीच उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की सड़क के चौड़ीकरण का काम शुरू हो गया है. दूर-दूर तक दुकानें बंद होने के कारण मजदूरों को छोटी-मोटी जरूरतों के लिए परेशान होना पड़ रहा है. ऐसे में पुलिस ने मजदूरों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. देवप्रयाग पुलिस ने सड़क चौड़ीकरण के काम में लगे इन मजदूरों के परिवारों की सुध लेते हुए इन्हें मास्क, सैनिटाइजर और भोजन सामग्री के पैकेट बांटे.
कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाव को लेकर देशभर में लॉकडाउन 4 लागू किया गया है. इस लॉकडाउन में सबसे ज्यादा समस्या गरीब और दिहाड़ी मजदूरों को हो रही है. इन लोगों को खाने-पीने की समस्या से जूझना पड़ रहा है. इस समस्या को कम करने के लिए देवप्रयाग पुलिस ने चारधाम यात्रा के चौड़ीकरण में लगे मजदूरों के परिवारों की सुध ली. पुलिस ने इनके परिवारों को भोजन के साथ ही कई जरूरी चीजें उपलब्ध करवाईं.