धनौल्टी: पुलिस चौकी धनौल्टी के प्रभारी आशीष भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गरीब, असहाय और जरुरतमंदों को खाद्य सामाग्री वितरित की. इसके साथ ही लोगों को कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के बारे में भी जागरूक किया गया. वहीं, पुलिस टीम धनौल्टी द्वारा उन जरुरतमंद लोगों को भी दी जा रही है जो लोग अपने घर परिवार से दूर इस विषम त्रासदी के दौरान जगह-जगह फंसे हुए हैं.
पढ़ें-देश में कोरोना संक्रमित 2900 के पार, उत्तराखंड में भी आंकड़ा दहाई के पार
धनौल्टी पुलिस की ये टीम समय-समय पर लोगों की सुरक्षा और सेवा के लिए जानी जाती है. बीते दिनों बर्फबारी के दौरान देश-विदेश के पर्यटक बर्फ में फंस गए थे. इन लोगों को धनौल्टी पुलिस की इसी टीम द्वारा सुरक्षित बाहर निकाला गया था. वहीं, पुलिस की ये टीम पूरी दृढ़ता से अपनी ड्यूटी के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों का भी निर्वहन कर रही है.
इस बारे में चौकी इंचार्ज आशीष भट्ट ने बताया कि लोगों को इस वैश्विक महामारी और उससे बचने के उपायों के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है. साथ ही लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर उनकी हरसंभव मदद की जा रही है.