उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरियाणा से पुलिस को चकमा देकर टिहरी पहुंचे नशे के सौदागार, दो चरस तस्कर गिरफ्तार - टिहरी दो चरस तस्कर गिरफ्तार

मुनि की रेती पुलिस ने 1 किलो 700 ग्राम चरस के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्कर हरियाणा से कई जिलों की पुलिस को चकमा देकर टिहरी जिले में पहुंचे थे.

Charas smuggler
चरस तस्कर

By

Published : May 25, 2021, 3:57 PM IST

टिहरीःकोरोना महामारी के बीच भी नशा तस्करी का कारोबार जोरों पर चल रहा है. ताजा मामला टिहरी जिले के मुनि की रेती से सामने आया है. यहां नशे के दो सौदागर हरियाणा से उत्तराखंड के हरिद्वार, देहरादून की कई सीमाओं को पार करते हुए टिहरी पहुंच गए, लेकिन टिहरी पहुंचते ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए. मौके पर आरोपियों के पास से भारी मात्रा में चरस बरामद हुई है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

चरस तस्कर गिरफ्तार.

जानकारी के मुताबिक, टिहरी जिले के थाना मुनि की रेती पुलिस की ओर से ढालवाला में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. तभी सामने से UK 07A T0713 नंबर की एक स्विफ्ट कार आती दिखाई दी. इस पर पुलिस ने कार को रोककर सवार लोगों से पूछताछ की. कार सवार दो युवक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. ऐसे में पुलिस ने संदेह होने पर सख्ती से पूछताछ के साथ वाहन की चेकिंग भी की. चेकिंग के दौरान कार में करीब 1 किलो 700 ग्राम चरस बरामद हुई. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो हरियाणा से चरस लेकर आए थे.

पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी

  1. नरेंद्र गोस्वामी पुत्र सतबीर सिंह (30), निवासी- ग्राम डूमरखा, थाना सदर जींद, हरियाणा.
  2. फूल सिंह पुत्र पूरण सिंह (22), ग्राम दतौली, थाना गनोर, जिला सोनीपत.

पुलिस की कार्यशैली और मुस्तैदी पर उठे सवाल

कोविड कर्फ्यू में सभी वाहनों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. साथ ही बिना पास के आवाजाही नहीं करने दी जा रही है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि नशे के सौदागर कई जिलों की सीमाओं को पार करते हुए टिहरी कैसे पहुंच गए? साथ ही विभिन्न सीमाओं पर तैनात पुलिस कर्मियों के कार्यशैली और मुस्तैदी पर भी सवाल उठ रहे हैं. जबकि, आम जनता को बिना पास कहीं भी आने-जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है.

ये भी पढ़ेंःअवैध शराब के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी, एक आरोपी चढ़ा हत्थे

नशा कारोबारियों के खिलाफ पुलिस कर रही कड़ी कार्रवाई: एसएसपी तृप्ति भट्ट

टिहरी एसएसपी तृप्ति भट्ट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. 4 महीने के अंदर 24 अभियोग में कुल 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनसे करीब 11 किलो 700 ग्राम चरस, 70. 90 ग्राम स्मैक और 46 किलो से ज्यादा डोडा पोस्त बरामद किया जा चुका है. जबकि, 70 अभियोग में 74 आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत दर्ज किए गए हैं.

उन्होंने बताया कि जिले में 2709 बोतल अवैध शराब, 480 बीयर की बोतल, 93 लीटर कच्ची शराब बरामद की जा चुकी है. इसके अलावा 0.92 हेक्टेयर अफीम की अवैध खेती को भी नष्ट कर 41 लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details