टिहरीःकोरोना महामारी के बीच भी नशा तस्करी का कारोबार जोरों पर चल रहा है. ताजा मामला टिहरी जिले के मुनि की रेती से सामने आया है. यहां नशे के दो सौदागर हरियाणा से उत्तराखंड के हरिद्वार, देहरादून की कई सीमाओं को पार करते हुए टिहरी पहुंच गए, लेकिन टिहरी पहुंचते ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए. मौके पर आरोपियों के पास से भारी मात्रा में चरस बरामद हुई है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, टिहरी जिले के थाना मुनि की रेती पुलिस की ओर से ढालवाला में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. तभी सामने से UK 07A T0713 नंबर की एक स्विफ्ट कार आती दिखाई दी. इस पर पुलिस ने कार को रोककर सवार लोगों से पूछताछ की. कार सवार दो युवक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. ऐसे में पुलिस ने संदेह होने पर सख्ती से पूछताछ के साथ वाहन की चेकिंग भी की. चेकिंग के दौरान कार में करीब 1 किलो 700 ग्राम चरस बरामद हुई. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो हरियाणा से चरस लेकर आए थे.
पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी
- नरेंद्र गोस्वामी पुत्र सतबीर सिंह (30), निवासी- ग्राम डूमरखा, थाना सदर जींद, हरियाणा.
- फूल सिंह पुत्र पूरण सिंह (22), ग्राम दतौली, थाना गनोर, जिला सोनीपत.
पुलिस की कार्यशैली और मुस्तैदी पर उठे सवाल