श्रीनगर:पौड़ी जिले के श्रीनगर में पुलिस ने तीन स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों को कीर्तिनगर पुल के पास गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए तीन आरोपियों में से दो उपनल कर्मी है. तीनों बरेली से स्मैक लाकर स्कूल और कॉलेज के बच्चों की बेचा करते थे.
श्रीनगर: स्मैक तस्करी में दो उपनल कर्मचारी समेत तीन गिरफ्तार - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज
श्रीनगर पुलिस ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों के निशाने पर स्कूल और कॉलेज के बच्चे होते थे, जिन्हें ये महंगे दामों पर स्मैक बेचा करते थे.
पकड़े गए तीनों तस्करों के पास से 13 ग्राम स्मैक मिली है, जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1.50 लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपी के नाम तनुज रावत निवासी ग्राम सोनला बचेर है. दूसरा आरोपी रमन पुत्र उत्तम सिंह निवासी ग्राम कुपवाड़ा श्रीनगर गढ़वाल है. तीसरे आरोपी का नाम अमित पटवाल निवासी लोअर भक्तियाना श्रीनगर गढ़वाल बीफार्मा करके उपनल में कार्यरत है.
पढ़ें-भगवानपुर में पैसों के लिए हुई थी नितिन की हत्या, मां सहित तीन बेटे गिरफ्तार
सीओ श्रीनगर श्याम दत्त नौटियाल ने बताया कि पकड़े गए तीनों युवकों से पूछताछ जारी है. तीनों रामपुर बरेली से स्मैक लेकर श्रीनगर और उसके आसपास बेचा करते थे. उन्होंने कहा कि उनकी पुलिस टीम की पूरी कोशिश है. स्मैक के नेटवर्क को पूरी तरह से तोड़ा जाए. पुलिस ने 9411112847 और 01346252102 नंबर जारी किया है, जहां कोई भी व्यक्ति नशा तस्करों के खिलाफ शिकायत कर सकता है. सभी की जानकारी पुलिस गुप्त रखेगी.