टिहरी:देवभूमि में कल से कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रही है. कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले ही कांवड़ियों के उत्पात की खबरें सामने आने लगी हैं. मामला टिहरी जिले का है, यहां गंगोत्री से वापस जा रहे 4 कांवड़ियों ने पूर्व प्रधान के पति को जमकर पीटा. जिसके बाद पुलिस ने कांवड़ियों को गिरफ्तार किया.
टिहरी जिले के थाना नरेंद्र नगर को शिकायत मिली थी कि भिननू भिगार्की में किशोर सिंह रावत की दुकान पर गंगोत्री से लौट रहे कांवड़ियों का लेनदेन को लेकर विवाद हो गया है. जिसमें कांवड़ियों ने एक स्थानीय व्यक्ति के साथ मारपीट दी. इस घटना में यह व्यक्ति घायल हो गया. जिसकी सूचना पर नरेंद्र नगर थाना व समस्त चौकियों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा. घायल की पहचान कमल सिंह रावत के रूप में हुई. कमल सिंह की पत्नी चमनी देवी पूर्व प्रधान थी.
पढ़ें-कल से 'बम-बम भोले' के जयकारों से गूंजेगा हरिद्वार, ऐसा रहेगा ट्रैफिक प्लान, 333 CCTV रखेंगे नजर
पूर्व प्रधान के पति की पिटाई के कारण स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये. आक्रोशित लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने का प्रयास किया. जिस पर पुलिस ने सूझ बूझ का परिचय दिया. पुलिस ने तुरंत घायल कमल सिंह रावत को 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया. साथ ही कमल सिंह रावत की पत्नी चमनी देवी की तहरीर के आधार पर थाना नरेंद्र नगर पर मुकदमा दर्ज किया गया.जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चारों कांवड़ियों को को गिरफ्तार किया. चारों कांवड़ियों की पहचान अमर कुमार, अमन कुमार, किशन, सूरज के नाम से हुई. ये सभी दिल्ली के मजनू का टीला के रहने वाले हैं. सभी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया.
पढ़ें-Kanwar Yatra 2023 होगी खास, कांवड़ियों को QR कोड से मिलेगी मेला क्षेत्र की जानकारी