उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़ा स्मैक तस्कर, विदेशी पर्यटकों को बेचने की फिराक में था माल - युवाओं को स्मैक बेचा

गुरुवार को टिहरी पुलिस के हत्थे एक स्मैक तस्कर चढ़ा. आरोपी के पास से पुलिस को करीब 1.20 लाख रुपए की स्मैक बरामद हुई है. आरोपी ऋषिकेश और आसपास के इलाकों में विदेश पर्यटकों को स्मैक बेचा करता था.

rishikesh
rishikesh

By

Published : Jul 7, 2022, 3:59 PM IST

टिहरी:ऋषिकेश के पास मुनिकी रेती थाना क्षेत्र में पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के एक सदस्य को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी ऋषिकेश में विदेश पर्यटकों और स्थानीय युवाओं को स्मैक बेचा करता था. आरोपी राजस्थान के नागौर जिले का रहने वाला है.

पुलिस ने बताया कि क्षेत्राधिकारी मुनिकी रेती रवीद्र चमोली के निर्देश पर एलओजी और थाना मुनिकीरेती पुलिस सहित दो टीमों का गठन किया गया था, जो इलाके में अवैध नशे के खिलाफ अभियान चला रही थी. इसी बीच पुलिस को मुखबिर से स्मैक तस्कर के बारे में जानकारी मिली, जिसे पुलिस ने तपोवन क्षेत्र से गिरफ्तार किया.
पढ़ें-शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, दो बार कराया गर्भपात, तीन के खिलाफ FIR

वहीं, पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम दिनेश बताया. उसने बताया कि वो स्मैक राजस्थान के सीकर से लेकर आया था, जिसे वो यहां ऊंचे दामों पर बेचने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया. आरोपी ने दिनेश ने पुलिस को बताया कि वो करीब डेढ़ महीने पहले भी आया था और माल बेचकर चला गया था. ऋषिकेश में काफी बड़ी संख्या में विदेश पर्यटक आते हैं, जो उसके माल के अच्छे दाम देते हैं.

दिनेश कहां से स्मैक लाता है और इसके गिरोह में कौन-कौन सदस्य है, पुलिस अब इसका पता लगाने में जुटी हुई है. आरोपी के पास से पुलिस को 5.30 ग्राम स्मैक बरामद हुई थी, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1.20 लाख रुपए बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details