धनौल्टी:दुनिया में कोरोना ने तबाही मचा रखी है और लोगों की जिंदगी बचाने के लिए लॉकडाउन है. ऐसे में भी नशे के सौदागर नशे का काला कारोबार करने में लगे हैं. इन्हें न परिस्थितियों की चिंता है और ना ही लोगों की जिंदगी की फिक्र. कैंपटी की नैनबाग पुलिस ने नशीले पदार्थ के चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जिनके पास से 728 ग्राम अफीम बरामद किया.
पुलिस अधिकारी रविंद्र कुमार यादव ने बताया कि मरोड़ जाखधार मार्ग पर चौकी इंचार्ज नैनबाग हाकम सिंह के नेतृत्व में पुलिस गश्त थी. इस दौरान नैनबाग पुलिस ने खैराड़ गांव के नीचे मोड़ पर हरियाणा की कार को रोककर लॉकडाउन के दौरान घूमने का कारण पूछा. गाड़ी में सवार लोगों ने हरियाणा के अंबाला थाने का पास दिखाया जो कि क्षेत्र में वैध नहीं था.