उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी: धरना दे रहे पूर्व विधायक को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Ghansali assembly

पूर्व विधायक भीम लाल आर्य बीते दिनों से जिलाधिकारी कार्यालय पर विभिन्न मांगों को लेकर धरना दे रहे थे. जिन्हें देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
धरना दे रहें पूर्व विधायक को पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे

By

Published : Aug 7, 2020, 1:57 PM IST

टिहरी:घनसाली विधानसभा की विभिन्न मांगों को लेकर बीते चार दिनों से जिला कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे पूर्व विधायक भीम लाल आर्य को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक भीम लाल आर्य बिना अनुमति के धरना दे रहे थे. साथ ही कोविड-19 की गाइडलाइन का भी उल्लंघन कर रहे थे.

पूर्व विधायक भीम लाल आर्य ने मांग पूरी न होने पर सचिवालय के बाहर धरने पर बैठने की चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार घनसाली विधानसभा की समस्याओं को ध्यान नहीं दे रही है. लगातार उत्पीड़न करने में लगी है.

ये भी पढ़ें:पूर्व विधायक भीम लाल को मिला किशोर का समर्थन, कहा- जब तक समाधान नहीं, धरना रहेगा जारी

बता दें कि घनसाली विधानसभा के पूर्व विधायक भीम लाल आर्य अनिश्चितकालीन 50 सूत्रीय मांगों को लेकर डीएम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ थे. उन्होंने प्रदेश सरकार पर आई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि पूर्व की सरकार में जो शासनादेश जारी हुए थे, उन शासनादेशों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है. उन्होंने आरोप लगाया था कि वर्तमान सरकार घनसाली विधानसभा क्षेत्र की उपेक्षा कर रही है. उन्होंने टिहरी बांध प्रभावितों को भी रोजगार देने की मांग की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details