टिहरी:साल 2019 मेंजिले में एक पिता ने अपनी बेटी को पैसों के लालच में आकर बेच दिया था. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष RK सकलानी ने बताया कि नाबालिग को बेचे जाने के बाद वह आरोपी के कब्जे से छूट कर भाग गई थी, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.
टिहरी के नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मुनि की रेती क्षेत्र में एक महिला ने बताया कि उसके पति ने साल 2019 में नाबालिग बेटी को रुपयों के लालच में बेच दिया था. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग को खरीदने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया है. लेकिन उस समय नाबालिग लड़की के पिता को पुलिस की कार्रवाई की पता चल गया था, इसलिए वो मौके का फायदा उठा कर फरार हो गया था, जिसे अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.