उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन तोड़ लगातार गढ़वाल आ रहे लोग, बदरी-केदार समिति की धर्मशाला में किए गए क्वारंटाइन

प्रदेश में लॉकडाउन के बावजूद बाहरी राज्यों से लोग आ रहे है. जिसको पकड़कर प्रशासन क्वारंटाइन कर रहा है.

Badri Kedar Mandir
पुलिस ने 35 लोगों को पकड़ कर बद्री केदार मंदिर समिति के धर्मशाला में किया क्वॉरेंटाइन

By

Published : Apr 3, 2020, 6:10 PM IST

Updated : Apr 3, 2020, 6:44 PM IST

टिहरी: देवप्रयाग में लॉकडाउन के बावजूद दूसरे राज्यों से लोगों का गढ़वाल क्षेत्र में पहुंचना लगातार जारी है. पुलिस ने विभिन्न राज्यों से आए 35 लोगों को पकड़कर बदरी-केदारनाथ मंदिर समिति की धर्मशाला में क्वारंटाइन किया है. इसी दौरान रुद्रप्रयाग जा रहे युवक को पुलिस ने देर शाम पकड़ लिया.

बदरी-केदार समिति की धर्मशाला में किए गए क्वारंटाइन

थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि पुलिस की लगातार चौकसी से ऐसे लोग पकड़े जा रहे है. गुरुवार देर शाम पकड़े गए युवक को ऋषिकेश एम्स ने क्वारंटाइन रहने को कहा था, उसके बावजूद युवक पैदल रुद्रप्रयाग स्थित अपने घर के लिए निकल गया.

ये भी पढ़ें:21 मार्च को आबू धाबी से भारत लौटा था शख्स, क्वारंटाइन के लिए टिहरी डीएम को लिखना पड़ा लेटर

इस तरह बदरी-केदारनाथ मंदिर समिति की धर्मशाला में रखे गए कुल 35 लोगों की व्यवस्था उपजिलाधिकारी संदीप तिवारी की देखरेख में हो रही है. उन्होंने बताया कि यहां हर व्यक्ति के लिए अलग कमरा और जरूरत की चीजों की व्यवस्था की गई है. सीएचसी प्रभारी डॉ. सतीश कुमार की टीम उन लोगों का लगातार चेकअप कर रही है.

Last Updated : Apr 3, 2020, 6:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details