ETV Bharat Uttarakhand

उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पीएम के ड्रीम प्रोजक्ट पर कार्यदायी कंपनी की संवेदनहीनता, राहगीरों की बढ़ी मुश्किलें - टिहरी न्यूज

पंडित दीन दयाल योजना के तहत क्षेत्र के भालसारी,वयोधार, जालीखाल, टरू आदि में विद्युतीकरण होना था. लेकिन इस पर निर्माणदायी कम्पनी संवेदनहीन बनी हुई है.

धनोल्टी
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 12:08 AM IST

धनोल्टी:पंडित दीन दयाल योजना के तहत हर घर को रोशन करने वाले प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट पर कार्यदायी कंपनी पलीता लगा रही है. कंपनी ने गांवों के बिजली पहुंचाने के लिए मार्ग पर बेतरतीब गड्ढे खोद दिए हैं. जिनपर विद्युत पोल खड़े किए जाने है. ऐसे में ये गड्ढे राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं.

राहगीरों की बढ़ी मुश्किलें.

बता दें पंडित दीन दयाल योजना के तहत क्षेत्र के भालसारी,वयोधार, जालीखाल, टरू आदि में विद्युतीकरण होना था. लेकिन इस पर निर्माणदायी कम्पनी संवेदनहीन बनी हुई है. नगुन-भवान स्टेट हाइवे पर जहां निर्माणदायी कम्पनी के द्वारा हाईवे के किनारे पिछले कई महीनों से विद्युत पोल खोदे हुए गड्ढों पर बेतरतीब खड़े कर दिये गये है.

पढ़ें- बेनामी संपत्ति एक्ट पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा- कानून को धरातल पर नहीं उतार पाएगी सरकार

ऐसे में यह विद्युत पोल इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों के लिए खतरा बन सकते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि हाईवे के किनारे निर्माणदायी कम्पनी के द्वारा विद्युत पोल के लिये खोदे गये गड्ढे तस के तस छोड़ दिये गये हैं. जो राहगीरों, मवेशियों और यहां से गुजरने वाले वाहनों के लिए खतरा बने हुए है.

वहीं, इस सम्बंध में विभागीय अधिकारियों का कहना है कि शीघ्र ही निर्माणदायी कम्पनी को इस समस्या से अवगत कराया जाएगा. साथ ही एक हफ्ते के भीतर इन विद्युत पोल को दुरुस्त कर लिया जाएगा. ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details