उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धनोल्टी: प्रकाश पंत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता

स्व. प्रकाश पंत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच गोल्डन क्लब इडियान और पीके क्लब कौशल के बीच खेला गया. इस प्रतियोगिता में पीके क्लब कौशल की टीम ने 175 रनों का पीछा कर अपने नाम किया.

Dhanaulti
PK क्लब कोशल ने दर्ज की जीत

By

Published : Oct 18, 2020, 9:35 PM IST

धनोल्टी:सिद्दपीठ कांगुड़ा मैण्डखाल के मैदान मे पूर्व कबीना मंत्री स्व. प्रकाश पंत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच गोल्डन क्लब इडियान और PK क्लब कौशल के बीच खेला गया. इस मैच का उद्घाटन मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि गोपाल रावत विधायक गंगोत्री और अभय रावत OSD मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया.

गोल्डन क्लब इडियान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. टीम ने निर्धारित 16 ओवरों में 175 रन बना कर ऑल आउट हो गई. गोल्डन क्लब की तरफ से सबसे ज्यादा 74 रन बल्लेबाज मनीष ने बनाए. उधर पीते क्लब कौशल की ओर से अंकित सफल गेंदबाज रहें. जिन्होंने 3 ओवर फेंक कर 4 विकेट झटके. वहीं, धमाका क्लब कोशल की टीम ने मात्र 9 ओवरों में 175 रनों का पीछा किया और 176 रन बना कर ये प्रतियोगिता अपने नाम की.

प्रकाश पंत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता.

ये भी पढ़ें: रामनगर में आईपीएल के ऑनलाइन सट्टे का पर्दाफाश, दो सटोरिए गिरफ्तार

PK क्लब कौशल की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज जय सिंह रहे, जिन्होंने मात्र 20 गेदों मे 77 रन जड़ दिए और मैन ऑफ द मैच अपने नाम कर लिया. वहीं, मैन ऑफ द सीरीज इडियान चैलेंजर्स टीम के आशीष रावत को मिला. इस मौके पर मैच के आयोजक रोहित रावत द्वारा फाइनल की विजेता टीम PK कौशल को विजेता ट्रॉफी और 51,000 रूपए का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details