प्रतापनगर: देशभर में कोरोना का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ रहा है, जिसके कारण लॉकडाउन है. वहीं, प्रतापनगर में एक चंदन नाम का व्यक्ति लॉकडाउन होने की वजह से फंस गया था. करीब 14 दिन बाद वो सुरक्षित घर लौट आया है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम अभी तक उसके चेकअप के लिए नहीं पहुंची है.
दरअसल, प्रतापनगर के ऊपली रमोली के दीन गांव के मूल निवासी चंदन सिंह कैंतूरा, देहरादून प्रिंस चौक ली प्लाजा ढाबा पर नौकरी करता है. वर्तमान में लॉकडाउन के चलते वो लगभग 24 दिन से ढाबे पर ही रह रहा था, जब उसकी मुश्किलें बढ़ने लगीं तो वो 14 अप्रैल को मसूरी के रास्ते जंगल होते हुए पैदल चलने का फैसला लिया. लेकिन चंदन जंगल में रास्ता भटक गया और पूरे 12 दिन तक वो भटकता रहा. इस दौरान उसके पास खाने-पीने को कुछ भी नहीं था.