टिहरी: पर्यटक स्थल टिहरी झील के आसपास गंदगी का ढेर लगा हुआ है. जिसकी सुध न पर्यटन विभाग और न ही टिहरी झील विकास प्राधिकरण ले रहा है. कूड़े के ढेर से बीमारी फैलने फैलने की आशंका जताई जा रही है. वहीं, स्थानीय लोग कूड़े के ढेर को जल्द हटाने की मांग कर रहे हैं.
ग्रामीणों टीएचडीसी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि टीएचडीसी ने टिहरी झील का जलस्तर बढ़ाकर अपना काम कर दिया और बिजली उत्पादन करने में लगी है. लेकिन टिहरी झील में फैली गंदगी को साफ करने की कोई जहमत नहीं उठा रहा है. जिस कारण लोगों को बीमारी फैलने का डर सता रहा है जबकि, टीएचडीसी अपने सीएसआर मदद से मैदानी क्षेत्रों में रुपए बर्बाद करने में लगा है.