टिहरी: पर्यटक स्थल टिहरी के कोटी कॉलोनी बोटिंग प्वाइंट के आसपास कूड़े का ढेर लगा हुआ है. जिसकी सुध न पर्यटन विभाग और न ही टिहरी झील विकास प्राधिकरण ले रहा है. कूड़े के ढेर से बीमारी फैलने फैलने की आशंका जताई जा रही है. वहीं, स्थानीय लोग कूड़े के ढेर को जल्द हटाने की मांग कर रहे हैं.
टिहरी बांध की झील को देखने के लिए लगातार पर्यटक कोटी कॉलोनी में पहुंच रहे हैं. साथ ही पर्यटक कोटी कॉलोनी में पहुचकर बोटिंग का आनंद भी ले रहे हैं. कोटी कॉलोनी में बोट संचालन का कार्य टिहरी झील विकास प्राधिकरण के द्वारा संचालित करवाया जा रहा है. लेकिन कोटी कॉलोनी के आसपास पर्यटक स्थल पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. इस ओर ना तो नगरपालिका न पर्यटन विभाग और न ही टिहरी झील विकास प्राधिकरण का ध्यान गया है. वहीं, गंदगी का ढेर लगने से बीमारी फैलने का डर बना हुआ है.