उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी झील के कोटी कॉलोनी में लगा गंदगी का अंबार, जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध - koti colony tehri lake

टिहरी के कोटी कॉलोनी बोटिंग प्वाइंट के आसपास कूड़े का ढेर लगा हुआ है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि जिसकी सुध न पर्यटन विभाग और न ही टिहरी झील विकास प्राधिकरण ले रहा है.

tehri
टिहरी झील के कोटी कॉलोनी में लगा गंदगी का अंबार.

By

Published : Sep 26, 2021, 10:35 AM IST

टिहरी: पर्यटक स्थल टिहरी के कोटी कॉलोनी बोटिंग प्वाइंट के आसपास कूड़े का ढेर लगा हुआ है. जिसकी सुध न पर्यटन विभाग और न ही टिहरी झील विकास प्राधिकरण ले रहा है. कूड़े के ढेर से बीमारी फैलने फैलने की आशंका जताई जा रही है. वहीं, स्थानीय लोग कूड़े के ढेर को जल्द हटाने की मांग कर रहे हैं.

टिहरी बांध की झील को देखने के लिए लगातार पर्यटक कोटी कॉलोनी में पहुंच रहे हैं. साथ ही पर्यटक कोटी कॉलोनी में पहुचकर बोटिंग का आनंद भी ले रहे हैं. कोटी कॉलोनी में बोट संचालन का कार्य टिहरी झील विकास प्राधिकरण के द्वारा संचालित करवाया जा रहा है. लेकिन कोटी कॉलोनी के आसपास पर्यटक स्थल पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. इस ओर ना तो नगरपालिका न पर्यटन विभाग और न ही टिहरी झील विकास प्राधिकरण का ध्यान गया है. वहीं, गंदगी का ढेर लगने से बीमारी फैलने का डर बना हुआ है.

टिहरी झील के कोटी कॉलोनी में लगा गंदगी का अंबार.

पढ़ें-जानदार तस्वीर: तय समय पर नहीं खुला स्कूल, गेट कूदकर अंदर पहुंचीं उपशिक्षा अधिकारी

आश्चर्य की बात है कि टिहरी झील विकास प्राधिकरण के द्वारा बोटिंग प्वाइंट आदि जगहों पर साफ सफाई नहीं की गई जिससे बोटिंग प्वाइंट के आसपास कई जगहों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. बोटिंग प्वाइंट पर काम करने वाले बोट चालकों ने कहा कि कई बार अवगत कराने के बाद भी टिहरी झील विकास प्राधिकरण द्वारा सफाई नहीं की गई.

वहीं, देखरेख करवाने के नाम पर बोट संचालकों से टैक्स वसूला जाता है. उन्होंने कहा कि गंदगी का ढेर लगने से बाहर से आने वाले पर्यटकों पर गलत प्रभाव पड़ रहा है. कोटी कॉलोनी में हर दिन पाच सौ से एक हजार के बीच पर्यटक टिहरी झील में बोटिंग का आनंद लेने आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details