उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मां सुरकंडा देवी मंदिर में लगाया जा रहा रडार, लोगों ने किया विरोध - Surkanda Devi Temple

इंदिरा गांधी पर्यावरण पुरस्कार से सम्मानित विजय जड़धारी ने भी मंदिर प्रागण में मौसम विभाग द्वारा रडार लगाए जाने का विरोध किया है.  ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर प्रांगण में गंगा दशहरा पर मेला लगता है. साथ ही कई धार्मिक अनुष्ठान किए जाते हैं. यदि मंदिर में रडार लगाया जाता है तो इससे धार्मिक कार्य बाधित होंगे.

लोगों ने किया मंदिर प्रांगण में रडार लगाए जाने का विरोध.

By

Published : May 10, 2019, 11:17 AM IST

Updated : May 10, 2019, 11:58 AM IST

टिहरी: प्रसिद्ध सिद्ध पीठ मां सुरकंडा देवी मंदिर के प्रांगण में मौसम विभाग द्वारा रडार लगाए जाने का मंदिर समिति के साथ ही स्थानीय लोगों ने पुरजोर विरोध किया है. लोगों का कहना है कि मौसम विभाग मंदिर से कुछ दूरी पर रडार लगाने का कार्य कर सकता है. जिसको लेकर मंदिर समिति और ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया. साथ ही चेतावनी दी कि अगर मंदिर के प्रांगण में मौसम रडार लगाया गया तो लोग आंदोलन करने को विवश होंगे.

उल्लेखनीय है कि इंदिरा गांधी पर्यावरण पुरस्कार से सम्मानित विजय जड़धारी ने भी मंदिर प्रागण में मौसम विभाग द्वारा रडार लगाए जाने का विरोध किया है. ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर प्रांगण में गंगा दशहरा पर मेला लगता है. साथ ही कई धार्मिक अनुष्ठान किए जाते हैं. यदि मंदिर में रडार लगाया जाता है तो इससे धार्मिक कार्य बाधित होंगे.

लोगों ने विरोध में प्रशासन को सौंपा ज्ञापन.

मंदिर समिति और ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि मंदिर प्रांगण में मौसम रडार लगाया गया तो वे उग्र आंदोलन को विवश होंगे. उन्होंने कहा कि मंदिर का इतिहास पौराणिक है, इसलिए इसका संरक्षण आवश्यक है. जबकि स्थानीय लोग पीढ़ियों से ही यहां निवास करते आ रहे हैं. इसलिए मौसम विभाग और प्रशासन को जनभावनाओं के अनुरूप ही कार्य करना चाहिए. लोगों का कहना है कि मौसम विभाग मंदिर से कुछ दूरी पर रडार लगाने का कार्य कर सकता है.

Last Updated : May 10, 2019, 11:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details