टिहरी: बौराड़ी गणेश चौक के सामने एक होटल में कोरोना संदिग्ध मरीज को क्वारंटाइन किए जाने का स्थानीय लोगों ने विरोध किया. लोगों का कहना है कि गणेश चौक सार्वजनिक स्थल है, यहां लोगों का सबसे ज्यादा आवागमन होता है. इसीलिए यहां कोरोना के संदिग्ध मरीज को क्वारंटाइन नहीं किया जाना चाहिए.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि जिस कोरोना मरीज को होटल में क्वारंटाइन किया गया है, वह अपने कैमरे की बालकनी से थूक रहा है. जिससे इलाके में संक्रमण फैल सकता है. होटल के आस-पास कई परिवार रहते हैं. एतियातन कोरोना संदिग्ध मरीज को बौराड़ी गणेश चौक के पास क्वारंटाइन नहीं किया जाना चाहिए.