टिहरीःअमर शहीद श्रीदेव सुमन की आज 106वीं जयंती है. 25 मई यानी आज ही के दिन श्रीदेव सुमन का जन्म हुआ था. उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. उन्हें टिहरी राजशाही से आजादी के लिए 84 दिनों तक तिल-तिल करके मरना पड़ा, लेकिन श्रीदेव की आवाज को टिहरी रियासत दबा न सका.
अमर शहीद श्रीदेव सुमन की आज 106 जयंती (Sri Dev Suman Birth Anniversary) के अवसर उनके पैतृक गांव जौल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय समेत कई लोगों ने श्रीदेव सुमन को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जहां लोक कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी. वहीं, कार्यक्रम स्थल में विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल भी लगाए गए.
ये भी पढ़ेंःटिहरी राजशाही के ताबूत में आखिरी कील साबित हुई श्रीदेव सुमन की शहादत
बता दें कि श्रीदेव सुमन का जन्म 25 मई 1916 को टिहरी के जौल गांव में हुआ था. ब्रिटिश हुकूमत और टिहरी की अलोकतांत्रिक राजशाही के खिलाफ लगातार आंदोलन कर रहे श्रीदेव सुमन को दिसंबर 1943 को टिहरी की जेल में डाल दिया गया था. जिसके बाद उन्होंने भूख हड़ताल करने का फैसला किया. 209 दिनों तक जेल में रहने और 84 दिनों के भूख हड़ताल के बाद श्रीदेव सुमन का 25 जुलाई 1944 को निधन हो गया.
श्रीदेव सुमन का मूल नाम श्रीदत्त बडोनी था. उनके पिता का नाम हरिराम बडोनी और माता का नाम तारा देवी था. उन्होंने मार्च 1936 गढदेश सेवा संघ की स्थापना की थी. जबकि, जून 1937 में 'सुमन सौरभ' कविता संग्रह प्रकाशित किया. वहीं, जनवरी 1939 में देहरादून में प्रजामंडल के संस्थापक सचिव चुने गए. मई 1940 में टिहरी रियासत ने उनके भाषण पर प्रतिबंध लगा दिया.
वहीं, श्रीदेव सुमन को मई 1941 में रियासत से निष्कासित कर दिया गया. उन्हें जुलाई 1941 में टिहरी में पहली बार गिरफ्तार किया गया. जबकि, उनकी अगस्त 1942 में टिहरी में ही दूसरी बार गिरफ्तारी हुई. नवंबर 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान आगरा सेंट्रल जेल में बंद रहे. उन्हें नवंबर 1943 में आगरा सेंट्रल जेल से रिहा किया गया.