टिहरी: उत्तराखंड का जोशीमठ अकेला ऐसा शहर नहीं है, जो विकास की भेंट चढ़ रहा है. कई और गांव और शहर भी हैं, जहां जोशीमठ जैसे हालत या तो बन चुके हैं या फिर वो इस तरह की परिस्थितियों के मुहाने पर खड़े हैं. एक ऐसा ही गांव है टिहरी जिले के थौलधार ब्लॉक में रत्नोंगाड़ के पास बोरसाड़ी. बोरसाड़ी गांव में भी घरों में दरारें पड़ी चुकी हैं. डर के मारे ग्रामीण पुश्तैनी घर छोड़ रहे हैं और सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार उनकी तकलीफों पर ध्यान ही नहीं दे रही है.
ग्राणीणों का आरोप है कि ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय नेशनल हाईवे 94 का ऑल वेदर रोड के तहत चौड़ीकरण किया जा रहा है. काम में ठेकेदार घोर लापरवाही बरत रहा है. उसी का खामियाजा आज बोरसाड़ी गांव भुगत रहा है. ग्रामीणों की मानें तो ऑल वेदर रोड के निर्माण कार्य के चलते बोरसारी गांव के नीचे खेती की जमीनों में दरारें पड़ रही हैं. वहीं पहाड़ी से लगातार भूस्खलन भी हो रहा है, जो उनके गांव के लिए बड़ा खतरा बन गया है.
पढ़ें-ISRO's Pictures Raise Concerns In Joshimath : 'असुरक्षित' होटलों को ढहाने, प्रभावितों को स्थानांतरित करने का सिलसिला जारी