टिहरी: ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच आम शेरा के पास हॉट मिक्स प्लांट से निकलने वाली धुआं के चलते हेवल घाटी नदी घाटी पर खतरा मंडराने लगा है. नदी का बहाव भी संकरा हो गया है. हॉट मिक्स प्लांट का धुआं आस-पास के गांव में जाने से वन संपदा, जानवरों और मनुष्यों को नुकसान भी पहुंचा रहा है. इस कारण कई लोग अब तक बीमार भी हो चुके हैं. एनजीटी ने भी कंपनी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है, जिस वजह से कंपनी के कर्मचारी हॉट मिक्स प्लांट को मानकों के विपरीत चला रहे हैं.
बता दें कि जिले में आम शेरा के समीप हॉट मिक्स प्लांट चलाने वाली कंपनी स्थित है. इन दिनों कंपनी ने हेवल घाटी नदी को संकरा कर दिया है जिसके चलते नदी के अस्तित्व पर ही खतरा मंडराने लगा है. हॉट मिक्स प्लांट के धुएं के कारण आस-पास के गांवों में बीमारियां फैलने लगी हैं.