धनौल्टीःचंबा-धनौल्टी-मसूरी मोटरमार्ग पर बर्फबारी के बाद पाला लोगों की मुसीबतें बढ़ा रहा है. यहां पर इस बार 11वीं बार बर्फ गिरी है. जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है. वहीं, पाला पड़ने से फिसलन बढ़ गई है. जिससे वाहन चालकों को वाहन चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं कई वाहन चालक पाले में रपट कर घायल भी हो चुके हैं. वहीं, प्रशासन की ओर से पाले पर मिट्टी डालकर यातायात बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है.
बता दें कि बर्फबारी से टिहरी जिले के कई सड़क बंद हैं. बर्फबारी से जौनपुर और नैनबाग क्षेत्र के लोग अपने जरूरी कामों के लिए जिला मुख्यालय टिहरी नहीं पहुंच पा रहे हैं. दूसरी ओर नगुन-भवान-सुवाखोली मोटर मार्ग पर भी मौरियाणा टॉप में बर्फबारी के कारण यातायात बहाल नहीं हो पाया है.
धनौल्टी में बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित. ये भी पढ़ेंःखुशखबरीः हल्द्वानी से हरिद्वार के लिए उड़ान भर सकेंगे यात्री, 8 फरवरी से शुरू होगी हेली सेवा
रविवार को उत्तरकाशी से देहरादून जाने वाली विश्वनाथ सेवा को भी बर्फबारी के कारण मौरियाणा से वापस होकर वाया चंबा-ऋषिकेश से जाना पड़ा. उधर, लोक निर्माण विभाग जेसीबी के जरिए सड़क खोलने में जुटा है. साथ ही मिट्टी डालकर डालने का काम किया जा रहा है, जिससे आवाजाही सुचारू हो सके.
पाले के ऊपर डाली जा रही मिट्टी. धनौल्टी क्षेत्र के लोगों का कहना है कि बर्फबारी के कारण पेयजल संकट पैदा हो गया है. कई गांवों में बर्फबारी के बाद विद्युत आपूर्ति बाधित है. जिसके कारण ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से राशन, केरोसिन, रसोई गैस आदि उपलब्ध कराने की मांग की है. साथ ही पालाग्रस्त क्षेत्रों में चूना डालने की मांग भी की.