धनौल्टीःइनदिनों कंडीसौड़ क्षेत्र में ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है. जिससे जगह-जगह कीचड़ और मलबा फैल रहा है. जिससे स्थानीय लोगों को आवाजाही करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी कड़ी में मामले को लेकर कंडीसौड़ के स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने राजस्व पुलिस चौकी पहुंचकर आक्रोश व्यक्त किया. इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था पर लापरवाही बरतने का आरोप भी लगाया. साथ ही तहसीलदार से सड़क को यातायात हेतु सुविधाजनक बनाए रखने की मांग की.
दरअसल, कंडीसौड़ क्षेत्र में ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत एबीसीआई कंपनी सड़क चौड़ीकरण का काम कर रही है. जहां पर सड़क कटिंग का मलबा सही ढ़ग से डंप नहीं किया जा रहा है. जिससे सड़क में मलबा पसर रहा है. जो कीचड़ और दल-दल में तब्दील हो रहा है. ऐसे में दोपहिया वाहन चालक और पैदल आवाजाही करने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जबकि, बाजार और आबादी क्षेत्र में निरंतर पानी का छिड़काव नहीं होने से व्यापारी व स्थानीय लोग काफी परेशान हैं.
ये भी पढ़ेंःबेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान, सरकार ने हर संभव मदद का दिया भरोसा