टिहरीः जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कई जगह भूस्खलन से नेशनल हाईवे बार-बार बाधित हो रहे हैं, जबकि मोटर मार्ग भी पहाड़ी से गिर रहे मलबे के कारण बंद हो रहे हैं. इससे स्थानीय लोगों के साथ ही यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं 11 अगस्त सुबह 9 बजे से आगराखाल के पास सिलबढ़ पर भूस्खलन से बंद ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-94 करीब 30 घंटे बाद भी सुचारू नहीं हो पाया है. वहीं, शनिवार सुबह से कुछ लोग शव लेकर सिलबण पर हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं. सभी शव का दाह संस्कार ऋषिकेश में कराने के लिए सुबह से हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, टिहरी के बिरढ़ी गांव में एक व्यक्ति की स्वाभाविक मौत हो गई. इसके बाद परिजन सुबह-सुबह शव को लेकर ऋषिकेश के श्मशान घाट के लिए दाह संस्कार के लिए निकले लेकिन हाईवे बंद होने के कारण सड़क किनारे हाईवे खुलने का इंतजार करने लगे. लोग सुबह करीब 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक हाईवे खुलने का इंतजार करते रहे लेकिन जब हाईवे नहीं खुला तो सिलबढ़ के जंगल से 5 किमी अतिरिक्त पैदल दूरी तय कर हाईवे के दूसरी तरफ पहुंचे और फिर वाहन की मदद से ऋषिकेश के लिए रवाना हुए. यही हाल स्थानीय लोगों का भी है.
ये भी पढ़ेंःरुद्रप्रयाग तरसाली भूस्खलन: तीसरे दिन खुला केदारनाथ हाईवे, अभी भी 26 सड़कें बंद