प्रतापनगर: बिजली कटौती के चलते आवश्यक सेवाओं में लगे वाहनों को समय पर डीजल-पेट्रोल नहीं मिल पा रहा है. इस वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. प्रतापनगर के लंबगांव के एकमात्र एचपी पेट्रोल पंप पर अफरा-तफरी मची रहा. बिजली कटौती और पंप का जनरेटर खराब होने के चलते वाहनों में डीजल-पेट्रोल नहीं भरा जा सका, जिससे आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों में खासी नाराजगी रही.
ये भी पढ़ें:विवेकानंद कृषि संस्थान की नई तकनीक, 'हैंडवॉश सिस्टम' से कोरोना को मात
वहीं, पेट्रोल पंप संचालक के मुताबिक पंप का जनरेटर काफी दिनों से खराब है. जिसे ठीक करने के लिए टेक्नीशियन को बुलाया गया है, लेकिन लॉकडाउन के चलते टेक्नीशियन नहीं आ पा रहा है. ऐसे में बिजली कटौती के समय काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
बिजली विभाग के कर्मचारियों के मुताबिक चंबा कमान लाइन पर पेट्रोलिंग होने के चलते शुक्रवार को दिनभर विद्युत आपूर्ति नहीं हो पाई. डबल लाइन ना होने के कारण यह समस्या बार-बार आती रहती है. जबकि विभाग द्वारा शासन को इसका एस्टीमेट कई बार भेज चुका है. लेकिन अब तक एस्टीमेट स्वीकृत नहीं हो पाया है, जिसके कारण आए दिन बिजली की समस्या होती रहती है.