टिहरी: कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते देशभर में लॉकडाउन है. लेकिन लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं. वहीं, जिला मुख्यालय के नई टिहरी शहर और बौराड़ी मार्केट में लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते साफ देखे जा सकते हैं. वहीं, खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शहरभर की दुकानों पर जाकर दुकानदारों और लोगों को लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के कड़े निर्देश दिए.
दरअसल, टिहरी में प्रशासन ने लॉकडाउन के मद्देनजर सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक दुकाने खोलने के निर्देश दिए हैं. लेकिन इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को भी कहा है. लेकिन लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नहीं दिखाई दे रहे हैं. दुकानों के बाहर लोगों की भीड़ देखी जा सकती है. दुकानदारों ने दुकानों के बाहर गोले तो बनाए हैं. लेकिन लोग इसको नजर अंदार कर रहे हैं.