उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नीलकंठ महादेव मार्ग पर 12 किमी पैदल चले पौड़ी जिलाधिकारी, कांवड़ मेले के इंतजामों की जानी हकीकत - पौड़ी ताजा समाचार

कांवड़ मेले में सुरक्षा व्यवस्था और अन्य इंतजामों की हकीकत जानने के लिए पौड़ी जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे नीलकंठ महादेव मार्ग पर करीब 12 किमी आम आदमी की तरह कांवड़ियों की बीच चले. इस दौरान जिलाधिकारी को कुछ जगहों पर साफ-सफाई की व्यवस्था से संतुष्ट नहीं थे, जिस पर उन्होंने नाराजगी भी जताई.

Pauri DM Vijay Kumar
Pauri DM Vijay Kumar

By

Published : Jul 23, 2022, 8:40 PM IST

पौड़ी: उत्तराखंड भाले के भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है. बड़ी संख्या में कांवड़िए हरिद्वार, ऋषिकेश और पौड़ी जिले में नीलकंठ महादेव के मंदिर में पहुंच रहे हैं. वहीं, पुलिस-प्रशासन की तरफ से भी कांवड़ियों की हर संभव सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस-प्रशासन के आलाअधिकारी खुद ग्राउंड लेवल पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था और अन्य इंतजामों का जायजा ले रहे हैं. शनिवार को पौड़ी जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे भी कांवड़ियों के साथ आम आदमी की तरह नीलकंठ महादेव मार्ग पर करीब 12 किमी पैदल चले और हालात का जायजा लिया.

इस दौरान उन्होंने कांवड़ियों और अन्य भक्तों से भी बात की है और उनकी समस्या जानी. वहीं जिलाधिकारी ने दुकानों के बाहर फैले कूड़े को लेकर भी अपनी नाराजगी जताई है. इसके लिए जिलाधिकारी ने कुछ दुकानदारों को फटकार भी लगाई है और तत्काल सफाई करने को कहा.
पढ़ें-नाइट क्लब बनी धर्मनगरी, कांवड़ में DJ कसाना और DJ रावण हैं आकर्षण का केंद्र, 5 लाख से करोड़ तक है कीमत

इसके अलावा जिलाधिकारी ने एसडीएम यमकेश्वर को यात्रा मार्ग पर साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था रखने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने यात्रा मार्ग पर सफाई कर्मियों की दो शिफ्टों में तैनात करने को कहा. उन्होंने कांवड़ मेला कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए पुलिस जवानों को कांवड़ियों के आने-जाने के लिए अलग-अलग लाइन बनाने के निर्देश दिए. इस दौरान डीएम ने स्वास्थ्य कैंप में जाकर कांवड़ियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के निर्देश दिए. उन्होंने बरसाती सीजन में होने वाली बीमारियों के लिहाज से सभी जरूरी दवा रखने को कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details