धनौल्टी: दिल्ली- यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर नैनबाग व सुमन क्यारी के बीच बल्डा खड्ड पुल पर लकड़ी के स्लीपरों से लदा एल पी ट्रक संख्या UK07CA1951 का पिछले वाले हिस्से का एक्सल टूट जाने के कारण मार्ग पर वाहनों की आवाजाही अवरुद्ध हो गई. वाहनों की आवाजाही अवरुद्ध होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची नैनबाग पुलिस वाहनों को लखवाड़ बैंड से लुधेरा, लखियाड़ा होते हुए नैनबाग भेज रही है. पुलिस चौकी प्रभारी नैनबाग हाकम सिंह तोमर ने बताया कि ट्रक लोडिंग होने के कारण मौके पर दूसरे ट्रक को बुलवाकर स्लीपरों को शिफ्ट किया जा रहा है.