टिहरी:राजशाही के दौर में टिहरी रियासत के वैभव का प्रतीक रहा घंटाघर टिहरी झील में डूबने के 11 साल बाद भी शान से खड़ा रहा. 2006 में पुरानी टिहरी शहर के टिहरी झील में डूबने से पहले इस घंटाघर की घड़ी चोरी हो गई थी. इस घंटाघर का शेष भाग पीतल का घंटा और गोल प्लेट नई टिहरी नगर पालिका ने अपने पास सुरक्षित रख लिया था. अब नगरपालिका इस बची हुई निशानी को नगरपालिका के स्वागत कक्ष में लगाने की तैयारी कर रहा है. इससे नई टिहरी के लोग और आने वाली पीढ़ी पुरानी टिहरी के घंटाघर को अपनी यादों में संजोए रख सके.
दरअसल, टिहरी का घंटाघर.ये पुरानी टिहरी की वो याद है जिसे कोई भुलाये नहीं भूल सकता. राजशाही के दौर में ये टिहरी रियासत के वैभव का प्रतीक था. साल 1897 में तत्कालीन महाराज कीर्ति शाह ने घंटाघर का निर्माण करवाया था. लंदन के घंटाघर की तर्ज पर बने 110 फीट ऊंचे इस घंटाघर को बनने में 3 साल लगे थे. पुरानी टिहरी खुद में सदियों का इतिहास समेटे हुए है. इसी को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका विभाग ने घंटाघर के शेष भाग को नगरपालिका के स्वागत कक्ष में लगाने का निर्णय लिया है.