उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Chit Fund Fraud: मल्टी स्टेट मल्टी परपज सोसायटी निकली फर्जी, पैसे हड़पने वाला पंकज गंभीर अरेस्ट - टिहरी अपराध समाचार

फर्जी चिटफंड कंपनी खोलकर लोगों की खून पसीने की कमाई हड़पने वाला शातिर ठग गिरफ्तार कर लिया गया है. टिहरी पुलिस ने इस शातिर ठग को दिल्ली के नागलोई से गिरफ्तार किया है. पंकज गंभीर नाम के इस शख्स पर टिहरी पुलिस ने 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. चिटफंड कंपनी की आड़ में ठगी करने वाले पंकज गंभीर और उसके चार साथियों के खिलाफ तीन जिलों के पांच थानों में मुकदमे दर्ज हैं.

Multi Purpose Society
टिहरी अपराध समाचार

By

Published : Jan 20, 2023, 6:36 AM IST

टिहरी:फर्जी जनशक्ति मल्टी स्टेट मल्टी परपज सोसायटी खोलकर लोगों से धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. टिहरी पुलिस ने फरार 5,000 के इनामी वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि दिनांक 08.12.2022 को कोतवाली नई टिहरी में सुमन जोशी पत्नी द्वारिका प्रसाद निवासी- जलवाल गांव तल्ला मदन नेगी जिला टिहरी गढ़वाल ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.

पांच लोगों के खिलाफ दर्ज था ठगी का मुकदमा: जिन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था उनके नाम 1- कपिल देव राठी पुत्र दलवीर सिंह राठी निवासी- सखोल झज्जर हरियाणा, 2- मोनिका कपूर निवासी- पंजाबी बाग प्रगति अपार्टमेंट दिल्ली, 3- पंकज गंभीर पुत्र एमके गंभीर निवासी- सुभाषनगर नई दिल्ली, 4- नवीन देशवाल पुत्र नामालूम निवासी- नरेला दिल्ली और 5- जीतराम उनियाल पुत्र नामालूम निवासी- मैण्डखाल टिहरी हैं. इनके विरुद्ध उत्तराखंड में बिना रजिस्ट्रेशन के जनशक्ति मल्टी स्टेट मल्टी परपज सोसायटी खोलकर स्थानीय लोगों को भारी मुनाफे का लालच देकर सोसायटी में धोखाधड़ी से एफडी, आरडी आदि खुलवाकर फर्जी बांड देकर पैसे हड़पने की रिपोर्ट लिखाई गई थी.

पंकज गंभीर पर घोषित था 5 हजार का इनाम: इस ठगी की जांच उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह रावत चौकी प्रभारी कोटी कालोनी कर रहे थे. जांचकर्ता ने सारे साक्ष्य इकट्ठा किए. आरोपी काफी समय से फरार चल रहे थे. इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 5000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था. इनामी आरोपी की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नई टिहरी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया.

दिल्ली के नागलोई से गिरफ्तार किया गया पंकज गंभीर: पुलिस टीम द्वारा इनामी आरोपी पंकज गंभीर पुत्र महेन्द्र कुमार गंभीर उम्र 52 निवासी- मकान नंबर 2/66 सुभाषनगर थाना राजौरी गार्डन नई दिल्ली डायरेक्टर मल्टी स्टेट मल्टी परपज सोसायटी राठी बिल्डिंग नागलोई दिल्ली को नागलोई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जा रहा है. इस फर्जी कंपनी चिटफंड खोलकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में मुकदमे दर्ज किए गए हैं. इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ की जा रही है. एसएसपी नवनीत भुल्लर ने धोखाधड़ी के आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम की प्रसंसा की है.
ये भी पढ़ें: Child Marriage: घर वाले करा रहे थे जबरन शादी, नाबालिग पुलिसकर्मियों से बोली- मैं पढ़ना चाहती हूं

तीन जिलों के पांच थानों में दर्ज हैं मुकदमे: पंकज गंभीर के खिलाफ पांच स्थानों पर धोखाधड़ी के मुकदमा दर्ज हैं. जिन थानों में इसके खिलाफ धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं उनके नाम थाना अगस्त्यमुनि जनपद रुद्रप्रयाग, थाना गोपेश्वर जनपद चमोली, थाना चमोली जनपद चमोली, थाना जोशीमठ जनपद चमोली, थाना श्रीनगर जनपद पौड़ी गढ़वाल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details