टिहरी:पदोन्नति में आरक्षण को लेकर इन दिनों सड़क से लेकर सदन तक संग्राम मचा है. विपक्षी दल लगातार इस मामले में केंद्र और राज्य की सरकार को घेरने में लगे हैं. नई टिहरी में पदोन्नति में आरक्षण को लेकर राहुल गांधी के दिये गये बयान का लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों ने पुतला दहन कर विरोध किया. इस दौरान एक कर्मचारी ने राहुल गांधी की फोटो पर जूता रखा. जिसे लेकर अब कांग्रेस कार्यकर्ता आक्रोशित हो गये हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे इस मामले में हाईकमान से बात कर एफआईआर करवाने की मांग करेंगे.
बता दें जनरल ओबीसी एंप्लाइज ने लोकसभा में आरक्षण के विरोध में राहुल गांधी के दिए गए बयान को लेकर रोष व्यक्त किया. इस दौरान उन्होंने हनुमान चौक पर राहुल गांधी का पुतला दहन किया. पुतला दहन के दौरान लोक निर्माण विभाग के एक अपर सहायक अभियंता ने राहुल गांधी की फोटो पर जूता रखकर अपना विरोध दर्ज करवाया. जिसके बाद से ही ये मामला गरमा गया है.
पढ़ें-महाकुंभ 2021 में शंखनाद से बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक साथ गूंजेंगे 1001 शंख