उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर खाई में गिरी कार, ग्राम प्रधान की मौत - tehri one killed in road accident

दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई .

टिहरी हादसे में मौत समाचार  , tehri road accident news
सड़क हादसे में ग्राम प्रधान की मौके पर मौत .

By

Published : Jan 1, 2020, 5:20 PM IST

टिहरी:विकासनगर से डामटा की ओर जा रही कार दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुमन क्यारी के पास अनियंत्रित होकर गिर गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. घटना रात 2 बजे की है. मृतक का नाम महेंद्र सिंह (40) बताया जा रहा है .

महेंद्र स्वयं कार चला रहे थे. वे देहरादून के जौनसार तहसील चकराता के लटो गांव के निवासी थे. वहीं वर्तमान में ग्राम पंचायत जयदों के प्रधान थे.

यह भी पढ़ें-एक जनवरी : वर्ष के पहले दिन इतिहास की महत्वपूर्ण घटनाएं

घटना की जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी हाकम सिंह तोमर फोर्स के साथ पहुंचे. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से शव को यमुना नदी से मुख्य मार्ग तक लाया गया. उसके बाद शव को 108 इमरजेंसी नंबर के जरिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नैनबाग लाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details