श्रीनगर: टिहरी जिले के देवप्रयाग थाना क्षेत्र में सोमवार 6 फरवरी को भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने इस हादसे के लिए रेलवे की कार्यदायी कंपनी एलएंडटी को दोषी ठहराया है. जिसको लेकर लोगों ने सड़क पर हंगामा भी किया है. सड़क हादसे की वजह से ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे करीब चार घंटे बंद रहा.
बताया जा रहा है कि एलएंडटी की हेल्पर कंपनी जेएस ग्लोबल एक्सप्रेस एजेंसी के ट्रक जिसमें सीमेंट भरा हुआ था, वो सेगमेंट की बेल्ट खुलने के कारण बीच हाईवे पर पलट गया. इस दौरान वहां से गुजर रहे स्कूटी सवार 48 साल के गोविंद सिंह चौहान ट्रक चपेट में आ गए और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. गोविंद सिंह चौहान भलेगांव बागवान के रहने वाले थे.
पढ़ें-Joshimath Worker Injured: जोशीमठ में जर्जर होटल तोड़ रहा मजदूर गिरा, हालत नाजुक
वहीं स्थानीय लोगों ने इसे कंपनी की लापरवाही बताते हुए मृतक के परिजनों को तत्काल 20 लाख रुपए का मुआवजा देने का मांग की. साथ ही परिवार के एक सदस्य को एलएंडटी में नौकरी देने की मांग भी रखी. इसके अलावा मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया है. इन सब मांगों के साथ लोगों ने ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर हंगामा भी किया है.
वहीं ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पलटे सड़क को हटाने में पुलिस-प्रशासन को करीब चार घंटे लगे. चार घंटे के नेशनल हाईवे पूरी तरह अवरुद्ध रहा है. इस दौरान यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. शाम को करीब चार बजे यात्रा सुचारू हो पाया.
पढ़ें-Murder in Rishikesh: लंगर हुआ खत्म तो भड़का नशेड़ी, सेवादार की पेंचकस घोंपकर कर दी हत्या
स्थानीय निवासी राम प्रकाश और कवींद्र नेगी ने कहा कि रेलवे में लगी कंपनियों की लापरवाही के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गयी. उन्होंने सरकार के मांग कि सामान से लदे बड़े वाहनों का आवागमन रात में किया जाए. वहीं इस पूरे मामले पर उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर सोनिय पंत ने कहा कि मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये को आर्थिक सहायता तुरंत प्रदान कर दी गई है. जबकि एक व्यक्ति को एलएंडटी में नौकरी का भी प्रस्ताव दे दिया गया है. आज ही उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया.