उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी: खाई में गिरा वाहन, एक व्यक्ति ने तोड़ा दम, 2 लोगों की हालत गंभीर - एक व्यक्ति की मौत

टिहरी जिले के घनसाली विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को मैक्स वाहन खाई में गिर गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

road accident
टिहरी हादसा.

By

Published : Jun 3, 2022, 9:56 PM IST

Updated : Jun 4, 2022, 8:31 AM IST

टिहरी:घनसाली विधानसभा क्षेत्र के बालगंगा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत छतीयार-खवाड़ मोटर मार्ग पर स्थान मांदरा के समीप शुक्रवार शाम एक मैक्स वाहन (UK 07TC 1675) करीब 15 मीटर गहरी खाई में गिर गया. हादसे के वक्त मैक्स में तीन लोग सवार थे. दुर्घटना में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायलों को सीएचसी बेलेश्वर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया था.

बताया जा रहा है कि अन्य दोनों घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है, जिन्हें जिला अस्पताल बौराड़ी लाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है.

पढ़ें-देवप्रयाग: क्रेन से स्ट्रीट लाइट चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

पुलिस के मुताबिक, मृतक का नाम राजीव पंवार (36) पुत्र भारत सिंह पंवार है. घायलों का नाम साब सिंह पुत्र दर्मियान सिंह और राजीव चौहान पुत्र महावीर सिंह निवासी तहसील बालगंगा है. पुलिस ने राजीव पंवार के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

Last Updated : Jun 4, 2022, 8:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details