टिहरी:उत्तराखंड में लगातार कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. जिनमें अधिकतर वे लोग हैं, जो बाहरी राज्यों से उत्तराखंड वापस आए हैं. प्रदेश में आज कोरोना के 5 नए मामले सामने आए. जिनमें से 2 देहरादून और 1 टिहरी से मामला सामने आया है. वहीं उत्तरकाशी और अल्मोड़ा में भी एक-एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है.
टिहरी: अस्पताल में भर्ती युवक कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन के हाथ-पांव फूले - Tehri Corona News
प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. नरेन्द्रनगर में भर्ती एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
कोरोना पॉजिटिव
पढ़ें-'राजीव गांधी किसान न्याय योजना' आज होगी लॉन्च, 19 लाख किसानों को होगा फायदा
बता दें कि नरेंद्र नगर सुमन अस्पताल में भर्ती एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जानकारी के अनुसार, युवक मुंबई से अपने घर घनसाली जा रहा था. अचानक तबीयत खराब होने पर ऋषिकेश से उसे नरेंद्र नगर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.