धनोल्टीःनगुन सुवाखोली मोटरमार्ग पर देहरादून से चिन्यालीसौड़ जा रही फोरचुनर कार नगुन के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. जिसमें सवार चार लोग घायल हो गये. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को सीएचसी चिन्यालीसौड़ पहुंचाया.
बता दें कि कार सवार देहरादून से उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ बारात में शामिल होने आ रहे थे. वहीं नगुन के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. घटना करीब रात्रि 8 बजे की है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने तीनों घायलों को खाई से निकालकर निजी वाहन से सीएचसी चिन्यालीसौड़ पहुंचाया. जहां एक घायल को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान देवेंद्र के रूप में हुई है. लोगों का कहना है कि 108 को मौके पर फोन किया गया लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला.