उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश-चम्बा हाईवे पर अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, एक की मौत, 4 घायल

ऋषिकेश चम्बा मोटर मार्ग तहसील नरेंद्रनगर के पास उपली खाड़ी के पास आल्टो कार अनियंत्रित हो खाई में गिर गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है.

rishikesh chamba highway  tehri accident
खाई में गिरि कार.

By

Published : Sep 17, 2020, 9:44 PM IST

टिहरी: ऋषिकेश-चम्बा मोटर मार्ग तहसील नेशनल हाईवे-94 नरेंद्रनगर के पास एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 50 मीटर खाई में गिर गई. कार में 5 लोग सवार थे. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि, 4 लोग घायल हैं. घायलों का सीएचसी खाड़ी में इलाज चल रहा है.

जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम को नेशनल हाईवे पर उपली खाड़ी के पास एक अल्टो कार संख्या कार संख्या UK07Z-1792 अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे हेंवल नदी में गिर गई. हादसे का पता चलने पर स्थानीय लोग राहत व बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंचे. कार सवार पूरण सिंह (52 वर्ष) पुत्र रणजीत सिंह की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

यह भी पढ़ें-NH-74 घोटाला: ED का शिकंजा कसा, 11.26 करोड़ की अचल संपत्ति की जब्त

वहीं, इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से सभी को खाई से निकाला और 4 घायलों को 108 के माध्यम से सीएचसी खाड़ी पहुंचाया. दो गंभीर घायल- प्रताप सिंह (42) पुत्र महेंद्र सिंह, विजेंद्र सिंह (37) पुत्र कुंवर सिंह को एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल टिहरी लाया गया. अन्य घायल परवीन सिंह (18) पुत्र प्रताप सिंह और चैत सिंह पुत्र नारायण सिंह का उपचार सीएचसी खाड़ी में चल रहा है.

जानकारी मिली है कि सभी व्यक्ति ग्राम थान तहसील टिहरी के हैं. वो खाड़ी से अपने गांव थान बिडोन जा रहे थे. दुर्घटना का कारण कार की तेज रफ्तार होना बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details