उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी: चंबा-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, एक की मौत - ऑल वेदर रोड का काम कर रहे मजदूरों के साथ हादसा

चंबा-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि पांच अन्य घायल हो गए.

हादसा
हादसा

By

Published : Jun 9, 2020, 8:23 PM IST

टिहरी: चंबा-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग पर मातली गांव के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि हादसे में 5 अन्य घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार, चंबा से ऋषिकेश की ओर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली चोपड़ियाली मातली गांव के पास पलट गई थी.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, वाहन में सवार एक व्यक्ति गब्बर सिंह (40 वर्ष) निवासी नेपाल की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि घायलों में गोपाल बहादुर, गुण बहादुर, भगत बहादुर, पृथ्वी बहादुर और चालक शाहजनर घायल हो गए.

पढ़ेंः पूर्व मुख्यमंत्रियों को हाईकोर्ट ने दिया झटका, कहा- जल्द जमा कराएं किराया और भत्ता

घायलों को 108 सेवा की मदद से जिला अस्पताल बौराड़ी में भर्ती किया गया है. चंबा थाने के एसआई जितेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली चंबा से नागणी जा रही थी, जिसमें ऑल वेदर रोड का काम कर रहे मजदूर सवार थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details