टिहरी: ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे चंबा-धरासू मोटर मार्ग पर कमांद के पास कुनेर में एक पिकअप वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरा. इस दुर्घटना में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची राजस्व टीम ने शव को रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बता दें कि कंडीसौड़ तहसील के अंतर्गत राजस्व पुलिस क्षेत्र भल्डियाना के कुनेर के पास उत्तरकाशी से चंबा सेब लेकर जा रहा एक पिकअप वाहन UK14CA3629 दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना का पता तब लगा कि जब राहगीरों ने बन्दरों को सेब खाते हुए देखा. वाहन लगभग एक सौ मीटर गहरी खाई में ऐसे स्थान पर गिरा था, जो सड़क से दिखाई नहीं दे रहा था.