उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी: गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत, तीन घायल - सड़क हादसे में पांच लोग घायल

कार खाई में गिर गई. इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन अन्य रूप से घायल हो गए. घायलों को नैनबाग के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

road accident
road accident

By

Published : Dec 31, 2020, 10:41 PM IST

टिहरी: पंतवाड़ी-नागटिब्बा मोटर मार्ग पर ऑल्टो कार (UK07 DD 6483) करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई. हादसे के वक्त कार में चार लोग सवार थे. जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए.

पढ़ें-उत्तरकाशी: गहरी खाई में गिरी कार, पांच लोग गंभीर रूप से घायल

जानकारी के मुताबिक घटना गुरुवार देर शाम की बताई जा रही है. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जैसे-कैसे तीनों को खाई से बाहर निकाला. लेकिन तब तक चालक वीरपाल की मौत हो गई. वहीं, दीपक रमोला (29), विपिन (28) और यशपाल (35) घायल हो गए. जिन्हें नैनबाग के सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details