उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंबा-मसूरी रोड पर बाइक एक्सीडेंट में पति की मौत, पत्नी घायल - बाइक एक्सीडेंट में पति की मौत

टिहरी के चंबा-मसूरी रोड पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पति की मौत हो गई. जबकि पत्नी की हालत गंभीर है. पत्नी की हालत गंभीर देखते हुए चंबा सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल टिहरी रेफर कर दिया.

bike accident on Chamba Mussoorie Road at tehri
चंबा-मसूरी रोड पर बाइक एक्सीडेंट

By

Published : Oct 21, 2022, 10:40 PM IST

टिहरी:चंबा-मसूरी रोड पर कानाताल के पास एक मोटरसाइकिल (UK 07 BY 2944) दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को चंबा सरकारी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों में पति को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें:एटीएम बदलकर ठग ने युवती के खाते से उड़ाए ₹37 हजार, जांच में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि रविंद्र (29 वर्ष) और उसकी पत्नी पूजा (26 वर्ष) निवासी ग्राम डंडा की बेली, तहसील धनौल्टी, थाना थत्यूड़ दोनों बाइक से चंबा से अपने घर डंडा की बेली जा रहे थे. इस दौरान नियंत्रण बिगड़ने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में पति की मौत हो गई जबकि, पत्नी की हालत गंभीर है. जिसको देखते हुए पूजा को जिला अस्पताल टिहरी रेफर किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details