उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी: गहरी खाई में स्कूटी गिरने से एक की मौत, एक घायल - Gaza-Tamiar road

टिहरी जिले की तहसील गजा क्षेत्र में गजा-तमियार पसरखेत ग्रामीण मोटर मार्ग पर पसरखेत के पास एक स्कूटी गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में स्कूटी सवार दो लोगों में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है.

tehri
टिहरी

By

Published : Feb 28, 2022, 7:33 PM IST

टिहरी:जिले के तहसील गजा क्षेत्र में एक स्कूटी हादसे का शिकार हुई है. स्कूटी में दो लोग सवार थे, जिसमें एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है, जबकि दूसरा व्यक्ति घायल हो गया है. बजाया जा रहा है कि ये हादसा गजा-तमियार पसरखेत ग्रामीण मोटर मार्ग पर पसरखेत के समीप हुआ है.

जानकारी मिली है कि स्कूली अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. घायल व्यक्ति का नाम जगदीश भंडारी पुत्र बेताल सिंह बताया जा रहा है, जबकि मृतक का नाम अनिल भंडारी पुत्र वीर सिंह है. दोनों व्यक्ति पावकीदेवी तहसील के तिमली गांव के रहने बताए जा रहे हैं.
पढ़ें- लक्सर में डंपर की चपेट में आने से 10 साल के लड़के की मौत, मां का रो-रोकर बुरा हाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details