धनौल्टी:भवान-सुवाखोली मोटर मार्ग पर चंडीगढ़ से धरासू तिलपड़ आ रही एक कार अनियंत्रित होकर करीब गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई है, जबकि चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. सभी घायलों का हायर सेंटर दून में इलाज चल रहा है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पढ़ें- मेडिकल छात्रा ने प्रोफेसर पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, कॉलेज प्रशासन ने शुरू की जांच
बता दें, कार सवार चंडीगढ़ से अपनी लड़की की शादी के लिए अपने गांव तिलपड़ गमरी आ रहे थे. तभी सुवाखोली मोटर मार्ग पर कार बेकाबू होकर 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में एक सभी यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. कार के खाई में गिरने की सूचना पर स्थानीय निवासियों ने सभी घायलों को खाई से रेस्क्यू कर चिन्यालीसौड़ सीएचसी ले जाया गया. इस दौरान रतन माला नाम की महिला की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तहसील प्रशासन कंडीसौड़ को दी.
घायलों को स्थिति को देखते हुए चिन्यालीसौड़ सीएचसी के डॉक्टरों ने सभी घायलों को हायर सेंटर दून रेफर कर दिया है. इस दौरान करने वाली बात ये रही कि सभी घायलों को एक निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन 108 एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची. इस बारे में जब 108 कंडीसौड़ के चालक से पूछा गया तो उसने गाड़ी के दुर्घटना ग्रस्त होने की बात कही. सभी घायलों के नाम इंद्रदेव नौटियाल, रुक्कमणी देवी, मधु और शालिनी हैं.