टिहरीःवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट के निर्देश पर जिले में बढ़ते नशे के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ रखा है. पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध व्यापार करने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. इसी क्रम में थत्यूड़ पुलिस ने 47 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है.
थानाध्यक्ष थत्यूड़ संजीत कुमार के मुताबिक इलाके में गश्त करने के दौरान सिर्वा पुल के पास खड़ी एक संदिग्ध कार UA07N-1302 की चेकिंग की गई. जिसमें से पुलिस को 47 किलो डोडा पोस्ट बरामद हुआ.